TallyPrime Release 2.0 और 2.0.1 के लिए रिलीज़ नोट्स
TallyPrime के साथ एक खुशनुमा सफर के लिए आप हमपे पूर्ण विश्वास कर सकते हैं क्यूंकि हम प्रोडक्ट में नयी सुविधाएं उपलब्ध करवाने और समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्य करते हैं, जो आपके अनुभव को और भी सरल और सहज बना देता है।
TallyPrime Release 2.0.1 के मुख्य आकर्षण
बॉटम बार की उपलभ्धता
बॉटम बार की उपलभ्धता से आप सरलता से शॉर्टकट कीज़ का अभिगम कर सकते हैं। यह सुविधा आपको प्रोडक्ट सीखने में सहायता करेगी और कार्य में आपकी क्षमता बढ़ाएगी।
आप चाहें तो बॉटम बार को छिपा भी सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए, Get Familiar के लेख में Bottom Bar विभाग को देखें।
आप Working with Reports लेख के अंतर्गत Keyboard Shortcuts विभाग को भी देख सकते हैं।
TallyPrime में नोटिफिकेशन्स
अब TallyPrime आपको निम्नलिखित से संभंधित नोटिफिकेशन प्रदान करेगा:
- TallyPrime की नयी रिलीज़
- TSS की वैधता और नवीनीकरण
- रैंटल लाइसेंस की समाप्ति और नवीनीकरण
आप लाइसेंस से संभंधित कोई भी समस्या से भी अधिसूचित रहेंगे।
नोटिफिकेशन आपको नयी रिलीज़ पे उन्नयन करने और रिलीज़ की नयी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में सहायता करेंगे। इसके अलावा, टीएसएस और रैंटल लाइसेंस की समाप्ति और नवीनीकरण से सम्बंधित नोटिफिकेशन आपको बिना किसी बाधा के कार्य जारी रखने में सहायक रहेंगे।
और भी, आवश्यकतानुसार आप नोटिफिकेशन को स्नूज़ कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए Tally Software Services (TSS) और Upgrade to Latest Release के लेख देखिए।
TallyPrime Release 2.0.1 – प्रोडक्ट में संशोधन
डाटा को MS Excel में एक्सपोर्ट करना
डाटा को MS Excel में एक्सपोर्ट करते समय निम्नलिखित समस्याएं हो रही थी:
आल लेजर्स एकाउंट्स और ग्रुप ऑफ़ एकाउंट्स को MS Excel में एक्सपोर्ट करना
जब आप आल लेजर्स एकाउंट्स और ग्रुप ऑफ़ एकाउंट्स को MS Excel में एक्सपोर्ट करते थे तब:
- प्रक्रिया को अपेक्षित से अधिक समय लगता था।
- शीटों में डाटा ठीक से संरेखित नहीं हुआ करते थे।
इन समस्याओं को हल कर दिया है।
बैंक बुक्स को MS Excel में एक्सपोर्ट करना
जब आप बैंक बुक्स को MS Excel में एक्सपोर्ट करते थे, तब Memory Access Violation एरर आता था।
यह तब होता था जब आपके कंपनी डाटा में बैंक लेजर्स बहुत अधिक होते थे।
इस समस्या को हल कर दिया गया है।
कॉस्ट सेंटर रिपोर्ट को एक्सपोर्ट, इ-मेल, और प्रिंट करना
एक्सपोर्ट, इ-मेल, और प्रिंट किये हुए कॉस्ट सेंटर रिपोर्ट के कॉन्फ़िगरेशन में शो ओपनिंग बैलेंस विकल्प को अक्षम करने के बावजूद ओपनिंग बैलेंस दिखता था।
इस समस्या को हल कर दिया गया है।
टीडीएस ऑउटस्टैंडिंग्स रिपोर्ट को एक्सपोर्ट या प्रिंट करना
जब आप वाउचरों का टीडीएस ऑउटस्टैंडिंग्स रिपोर्ट एक्सपोर्ट या प्रिंट करते थे, तो नेचर ऑफ़ पेमेंट नहीं दिखता था।
इस समस्या को हल कर दिया गया है।
सेलेक्ट फ्रॉम ड्राइव का उपयोग करके डाटा को रिस्टोर करना
कंपनी बैकअप को रिस्टोर करते समय लिस्ट ऑफ़ कम्पनीज़ के अंतर्गत कंपनी नहीं दिखती थी।
यह तब होता था जब आप सेलेक्ट फ्रॉम ड्राइव विकल्प चुनते थे।
इस समस्या को हल कर दिया गया है।
TallyPrime Release 2.0 के मुख्य आकर्षण
ई-वे बिल के लिए कनेक्टेड अनुभव
e-Way Bill के कनेक्टेड अनुभव के साथ आप TallyPrime का उपयोग करके निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं:
- वाउचर बनाते समय इ-वे बिल ऑनलाइन उत्पन्न करें।
- एक ही बार में कई ई-वे बिल ऑनलाइन उत्पन्न करें।
- एक साथ एक से अधिक इ-वे बिल कैंसिल, Part B एवं Transporter ID अपडेट, और ट्रांज़ैक्शनों की वैलिडिटी को एक्सटेंड करें।
- शासकीय आवश्यकताओं के अनुसार इनवॉइस के लिए इ-वे बिल e-Way Bill number एवं QR Code के साथ प्रिंट करें।
- इ-वे बिल रिपोर्ट एवं इ-वे बिल रजिस्टर का उपयोग कर इ-वे बिल के स्टेटस को ट्रैक करें।
- इ-वे बिल रिपोर्ट एवं इ-वे बिल रजिस्टर का उपयोग कर इ-वे बिल सिस्टम से ट्रांज़ैक्शन में इ-वे बिल से सम्बंधित नवीनतम जानकारी और उसका स्टेटस प्राप्त करें।
परिणामस्वरूप, आपको इ-वे बिल सम्बंधित कार्य के लिए TallyPrime से इ-वे बिल सिस्टम और इ-वे बिल सिस्टम से TallyPrime जाने-आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि आप सब कुछ प्रोडक्ट के भीतर से किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए e-Way Bill का लेख देखिए।
रिपोर्ट के लिए सेव व्यू सुविधा
सेव व्यू की सुविधा आपको TallyPrime में रिपोर्ट देखने का एक व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करेगा।
अब आप:
- एक रिपोर्ट के लिए अपने पसंदीदा व्यू को इच्छित कॉन्फ़िगरेशन के साथ सेव कर सकते हैं।
- एक रिपोर्ट के व्यू को विशिष्ट अवधि के लिए सेव कर सकते हैं।
- एक विशिष्ट मास्टर जैसे की पार्टी लेजर, स्टॉक आइटम, और अन्य, के लिए खोले हुए रिपोर्ट व्यू को सेव कर सकते हैं।
- अपनी आवश्यकतानुसार व्यू को निम्नलिखित के लिए सेव करें:
- एक विशिष्ट कंप्यूटर पर सभी कंपनियां
- एक विशिष्ट कंपनी
- एक सेव किये हुए व्यू को डिफाल्ट व्यू बनाएं।
इसके बाद, हमेशा रिपोर्ट के लिए सेव किये हुए व्यू में लागू कॉन्फ़िगरेशन के साथ खुलेगी। - जब भी आवश्यक हो, डिफ़ॉल्ट व्यू बदलें।
- जब भी आवश्यक हो, एक सेव किये हुए व्यू को या सारी कंपनियों या एक विशिष्ट कंपनी के लिए सेव किये हुए व्यूज़ को डिलीट कर सकते हैं।
- उपयोगकर्ताओं को एक विशिष्ट कंपनी में रिपोर्ट्स के लिए व्यूज़ सेव एवं डिलीट करने से प्रतिबंधित कर सकते हैं।
अपने पसंदीदा व्यूज़ को सेव करने से आप बहुत समय बचा पाएंगे क्यूंकि आपको बार बार कॉन्फ़िगरेशन लागू करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
अधिक जानकारी के लिए Save View का लेख देखिए।
GSTIN/UIN एवं HSN/SAC का ऑनलाइन वेलिडेशन
TallyPrime में अब एक ऐसी तेज़ और सरल सुविधा है जिससे आप निम्नलिखित को वैलिडेट कर सकते हैं:
- एक और एक से अधिक पार्टियों के लिए GSTIN/UIN की जानकारी।
- एक और एक से अधिक स्टॉक आइटम के लिए HSN/SAC की जानकारी।
परिणामस्वरूप, आपको एकाउंट्स बुक्स में लिखित जानकारी की सत्यता का पता चलेगा जिसे आप आवश्यकतानुसार अपडेट कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए Validate GSTIN and HSN Online का लेख देखिए।
रिपोर्ट्स इन ब्राउज़र
मोबाइल-रेस्पोंसिव डिज़ाइन
आधुनिक मोबाइल-रेस्पोंसिव डिज़ाइन आपको कंपनी चुनने से ले कर वाउचर डाउनलोड करने तक सहज अनुभव प्रदान करती है।
इसके अलावा, अब आप निम्नलिखित सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं:
डे बुक में डेट बदलने के लिए तेज़ सुविधा
अब आप क्रमशः बाएँ और दाएँ ऐरो की दबा करके पिछली और अगली तिथियों के लिए डे बुक देख सकते हैं।
चयनित रिपोर्ट्स में Scale Factor की सुविधा
अब आप रिपोर्ट में Scale Factor लागू करके मूल्यों को सौ, लाख, इत्यादि के मापन में देख सकते हैं।
Show Details की उपलब्धता
अब आप चयनित रिपोर्ट्स में Show Details पर दबाकर अधिक जानकारी देख सकते हैं।
पीरियड बदलने के लिए आसान तरीका
अब आपको ब्राउज़र में खोले हुए रिपोर्ट्स का पीरियड बदलने में बेहतर अनुभव मिलेगा।
ब्राउज़र से डाउनलोड किये हुए रिपोर्ट की फाइल का नाम
ब्राउज़र से डाउनलोड किये हुए रिपोर्ट की फाइल के नाम में अब अंडरस्कोर होगा, जो डेट और टाइमस्टैम्प को विभाजित करेगा, जिससे कि आप आसानी से डाउनलोड की डेट और समय जान सकें।
और यदि घंटा, मिनट, या सेकंड एक अंक में है, तो अंक के आगे 0 लगा हुआ होगा।
अधिक जानकारी के लिए TallyPrime Reports in Browser का लेख देखिए।
TallyPrime में e-Payments
TallyPrime में e-Payments की सरल सुविधा अब RazorpayX बैंक और Axis बैंक के लिए भी उपलब्ध है।
TallyPrime Release 2.0 – प्रोडक्ट में संशोधन
नवीनतम परिवर्तन के अनुसार HSN Summary के साथ अपना GSTR-1 रिटर्न फाइल करें
नवीनतम संशोधनों के अनुसार, GSTR-1 के Table 12 (HSN Summary) में Total Value स्तम्भ को Rate of Tax स्तम्भ से परिवर्तित कर दिया गया है। TallyPrime की यह Release आपको इस परिवर्तन के अनुसार रिटर्न्स फाइल करने में सक्षम करती है।
एक्सपोर्ट किये हुए लेजर ग्रुप ऑउटस्टैंडिंग्स में पार्टी विवरण
जब आप लेजर ग्रुप ऑउटस्टैंडिंग्स रिपोर्ट को MS Excel फाइल में एक्सपोर्ट करते थे, तब कुछ पार्टियों का विवरण गायब हुआ करता था।
इस समस्या को हल कर दिया गया है।
वेरिफिकेशन स्टेटस के साथ वाउचर रजिस्टर
वेरिफिकेशन ऑफ़ वॉचर्स के तहत वाउचर रजिस्टर में चुने हुए वेरिफिकेशन स्टेटस के लिए ट्रांज़ैक्शन नहीं दिख रहे थे।
इस समस्या को हल कर दिया गया है।
लेजर एंड ग्रुप ऑउटस्टैंडिंग्स को इ-मेल करना
जब आप इ-मेल के द्वारा पार्टियों को लेजर एंड ग्रुप ऑउटस्टैंडिंग्स भेजते थे, तो जिन पार्टियों की कोई आउटस्टैंडिंग रकम नहीं होती थी, उन्हें खली रिपोर्ट मिलती थी।
इस समस्या को हल कर दिया है।
सेल्स ट्रांज़ैक्शन में GST की गणना
जब आप वाउचर क्लास का उपयोग करके सेल्स इनवॉइस बनाते थे, दशमलव के बाद तीन अंकों वाली टैक्स रकम को TallyPrime दशमलव के बाद दो अंकों में राउंड ऑफ कर देता था। कारणवश, गणित टैक्स की रकम में एक पैसा काम होता था।
इस समस्या को हल कर दिया है।
सेल्स इनवॉइस में टर्म्स ऑफ़ डिलीवरी
जब आप सेल्स इनवॉइस को आल्टर करते थे और आर्डर नम्बर देते थे तो टर्म्स ऑफ़ डिलीवरी में केवल प्रथम पंक्ति दिखाई देती थी।
इस समस्या को हल कर दिया है।
नेविगेशन के प्रदर्शन में वृद्धि
नेविगेशन के प्रदर्शन में वृद्धि TallyPrime के साथ आपके अनुभव को और भी खुशनुमा बना देगी। आप आपको निम्नलिखित करने में केवल चंद सेकण्ड्स लगेंगे:
- गेटवे ऑफ़ टैली से क्रेडिट नोट वाउचर तक जाना
- वाउचर टाइप बदलना
- लिस्ट ऑफ़ लेजर को प्रदर्शित करना
- बायर नेम बदलना
- सप्लायर डिटेल्स स्क्रीन को एक्सेप्ट करना
टीसीएस ट्रांज़ैक्शन और रिपोर्ट
टीसीएस ट्रांज़ैक्शन और रिपोर्ट में TDL स्टोरेज एरर आता था, जब यूज़ टीसीएस एलोकेशन्स सक्त्रिय होता था।
इस समस्या को हल कर दिया है।
डिलीवरी नोट को इ-वे बिल सिस्टम पर अपलोड करते समय आने वाली एरर
जब आप डिलीवरी नोट को इ-वे बिल सिस्टम पर अपलोड करते थे तो एक एरर आती थी। यह तब होता था जब आप डिलीवरी नोट बनाते समय Sub Type में Others चुनते थे।
इस समस्या को हल कर दिया है।
कॉलम्नार रिपोर्ट में लेजर का बदलाव
जब आप कॉलम्नार रिपोर्ट में लेजर बदलते थे तो रिपोर्ट विवरण रिफ्रेश नहीं हो रहे थे।
इस समस्या को हल कर दिया है।
मल्टी वाउचर प्रिंटिंग में e-Way Bill number
मल्टी वाउचर प्रिंटिंग में सभी इनवॉइस में आखरी e-WAY Bill number प्रिंट होता था।
इस समस्या को हल कर दिया है।
टीसीएस डेबिट नोट टीसीएस रिसीप्ट वाउचर से लिंक्ड नहीं
टीसीएस डेबिट नोट्स टीसीएस रिसीप्ट वाउचर से लिंक नहीं हो रहे थे।
इस समस्या को हल कर दिया है।
अरबी में प्रिंट किये हुए सेल्स इनवॉइस का TRN
अरबी में प्रिंट किये हुए सेल्स इनवॉइस में TRN प्रिंट नहीं होता था।
इस समस्या को हल कर दिया है।
आल्टर किये हुए इनवॉइस में e-Way Bill number
जब इनवॉइस को आल्टर करते थे, तब e-Way Bill number नहीं आता था।
इस समस्या को हल कर दिया है।